सिटी पोस्ट लाइव : अगर इस साल त्योहारी सीजन में आप इलेक्ट्रॉनि आइटम खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सबसे बढ़िया मौका है.पूरे एक साल के बाद इनके दाम काफी कम हो सकते हैं. पिछले साल दिवाली के बाद से इलेक्ट्रॉनिक आइटम की डिमांड में काफी कमी आ गई थी क्योंकि टीवी, मोबाइल फोन के कैमरे, चिप जैसे कलपुर्जों की कीमतें बढ़ गई थी. लेकिन एक बार फिर इन कलपुर्जों की कीमत करीब 80 प्रतिशत तक कम हो गई है. इसकी वजह से मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान बेहद सस्ते हो सकते हैं. इस त्योहारी सीजन में इन सामानों को आप कम कीमत में खरीद सकते हैं.
पिछले कुछ सालों में कोरोना महामारी के कारण वैश्विक ट्रांसपोर्ट सिस्टम गड़बड़ हो गया था और माल ढुलाई की लागत बढ़ गई थी लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. अब माल ढुलाई की कीमत घटकर 10 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है, जबकि इलेक्ट्रिक कलपुर्जों की बात करें तो इनके दाम 60 से 80 प्रतिशत तक डाउन हो गए हैं. जब कलपुर्जों के दाम हो गए तो कंपनियां भी बिक्री बढ़ाने के लिए नई रणनीति बना रही है. कंपनियां इस बार के त्योहारी सीजन में ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट देने के मूड में हैं.
कोरोना काल में कलपुर्जों की ढुलाई करने वाले प्रति कंटेनर दाम काफी ज्यादा हो गए थे, जो अब करीब 80 प्रतिशत तक गिर चुके हैं.जिस कंटेनर से माल ढुलाई की कीमत करीब 6 से 7 लाख रुपए थी, वह घटकर अब 70 से 80 हजार रुपए हो गई है. सेमीकंडक्टर चिप, कैमरा मॉड्यूल की कीमत भी सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है. भारत ने भी सेमीकंडक्टर बनाने की पहल की है, जिसका असब ग्लोबल मार्केट पर साफ देखा जा रहा है. अब विदेशी कंपनियां कम कीमत पर माल खपाने की कोशिश कर रही हैं. इसका सीधा लाभी भारतीय ग्राहकों को मिलने वाला है.