कई जिलों की 2 लेन सड़कों को फोरलेन में बदलने की तैयारी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की कई दो लेन सडकों को चार लेन बनाने की कवायद शुरू हो गई है. बिहार सरकार कई जिलों को जोड़ने वाली दो लेन सड़कों को फोर लेन बनाने की तैयारी में जुटी है. जिन सड़कों को फोर लेन में विकसित किए जाने को ले डीपीआर कंसलटेंट नियुक्त किए जाने की कवायद आरंभ हुई है उनमें एक अरवल-जहानाबाद-बिहारशरीफ सड़क है. इसकी सड़क की लंबाई 80 किमी है.एक साथ यह तीन जिलों क्रमश: अरवल, जहानाबाद और बिहारशरीफ को जोड़ रही है. पटना-औरंगाबाद सड़क के माध्यम से इसे पटना की संपर्कता भी मिल रही। इस सड़क के फोर लेन में विकसित किए जाने से बिहारशरीफ से जहानाबाद के रास्ते अरवल पहुंचना काफी सहज हो जाएगा.

 

हाजीपुर-मुसरीघरारी सड़क भी एक साथ दो जिलों को जोडती है. यह हाजीपुर के रामविलास चौक से आरंभ होकर समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी तक जा रही है.यह सड़क अभी दो लेन की है लेकिन इस पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है. इस सड़क को भी फोरलेन में विकसि्त किए जाने को ले डीपीआर कंसलटेंट नियुक्त किया जा रहा है. पटना से औरंगाबाद (पुराना एनएच-98) सड़क की भी अब फोरलेनिंग की जा रही है. यह सड़क झारखंड बार्डर तक जाती है. इस सड़क की फोरलेनिंग के लिए डीपीआर कंसलटेंट नियुक्त किए जाने की निविदा कर दी गयी है. यह सड़क पटना से औरंगाबाद जाने के लिए महत्वपूर्ण सड़क है.पटना से अरवल को भी यह सीधी संपर्कता उपलब्ध कराती है. भागलपुर-हंसडीहा सड़क भी पूरी तरह से फोरलेन में विकसित होगी. इसे फोरलेन मे विकसित किए जाने की तैयारी है.

TAGGED:
Share This Article