पटना के चारों बड़े अस्पतालों की OPD सेवाएं ठप.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की  राजधानी के चारों बड़े सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सेवा कई दिनों से बंद है. अस्पताल परिसर के साथ-साथ आसपास की सड़कों व बाजारों में शनिवार से सन्नाटा पसरा हुआ है. गौरतलब है कि कोलकाता जूनियर डॉक्टर हत्याकांड के विरोध में एनएमसीएच में आठवें दिन पीएमसीएच व एम्स पटना में सातवें दिन और आइजीआइएमएस में छठवें दिन जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है.

 

ऐसा पहली बार हुआ है जब ओपीडी सेवा बाधित होने से मरीजों की जान आफत में पड़ रही है.डॉक्टरों ने इमरजेंसी-आइसीयू सेवा को बाधित नहीं कर मानवता प्रदर्शित की लेकिन ओपीडी सेवा की अहमियत वे नहीं समझ पाए. परिसर में भटकते सर्जरी के बाद की जटिलता, किडनी-कैंसर आदि के रोगियों या उनके स्वजन का हाल बेहाल है.सैकड़ों मरीजों की जान संकट में है.।सोमवार को एम्स पटना, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच व एनएमसीएच जैसे बड़े अस्पतालों की ओपीडी का ताला तक नहीं खुला है.

TAGGED:
Share This Article