सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार पटना मेट्रो का विस्तार करेगी. पटना एयरपोर्ट और पटना सिटी के तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा को मेट्रो रेल से जोड़ने की योजना सरकार ने बनाई है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है.गौरतलब है कि वर्तमान में पटना मेट्रो के दो कोरिडोर पर काम चल रहा है. दानापुर से खेमनीचक तक कोरिडोर-एक और पटना स्टेशन से न्यू आइएसबीटी तक कोरिडोर-दो है. संपतचक के पास बने पटना के नए बस स्टैंड के साथ पटना जंक्शन और राजेंद्रनगर टर्मिनल जैसे रेलवे स्टेशन को मेट्रो रूट से जोड़ा जा चुका है, मगर अभी तक पटना एयरपोर्ट को मेट्रो रूट से नहीं जोड़ा गया था.
यात्री सुविधाओं को देखते हुए पटना एयरपोर्ट तक मेट्रो रेल ले जाने की योजना बनाई गई है. तख्त हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा धार्मिक पर्यटन का प्रमुख स्थल है. पटना मेट्रो से जुड़ जाने के कारण देश-विदेश के श्रद्धालु और पर्यटक भी आसानी से तख्त हरिमंदिर साहिब पहुंच सकेंगे. पटना सिटी के गुरुद्वारा और पटना एयरपोर्ट को वर्तमान कोरिडोर से कैसे जोड़ा जाएगा, यह रूट अंडरग्राउंड होगा या एलिवेटेड, इन सारे पहलुओं पर सर्वे कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. अगले साल जुलाई तक पटना में पहली मेट्रो रेल दौड़ाने का लक्ष्य है. सबसे पहले प्रायोरिटी कोरिडोर में मलाही पकड़ी से न्यू आइएसबीटी तक पांच स्टेशनों के बीच पटना मेट्रो दौड़ेगी.इस एलिवेटेड रूट में 75 प्रतिशत से अधिक सिविल वर्क पूरा हो चुका है.