सिटी पोस्ट लाइव :अगर आप पटना में रहते हैं और वन्दे भारत एक्सप्रेस से सफ़र करना चाहते हैं तो बहुत जल्द यह सपना पूरा होनेवाला है. 11 जून को वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन होगा. बताया जा रहा है. ट्रायल रन के लिए वंदे भारत ट्रेन सुबह 06:55 में पटना स्टेशन से रवाना होकर 01:00 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी.दिन के 02:20 बजे रांची स्टेशन से रवाना होकर देर शाम 08:25 में पटना स्टेशन पहुंचेगी. पटना-रांची भाया कोडरमा रेल खंड पर वंदे भारत ट्रेन चलने का रास्ता साफ हो गया है .
हाजीपुर रेल जोन कार्यालय ने दानापुर और धनबाद रेल डिवीजन को पत्र लिखकर वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन के लिए अपने-अपने डिवीज़न क्षेत्र में टीआई प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है. टीआई ट्रायल रन के दरम्यान ट्रेन की मिनट टू मिनट रिपोर्ट के अलावा अन्य ऑब्जरवेशन को भी रिकॉर्ड करेंगे. पटना से रांची और रांची से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन अब रफ्तार पकड़ेगी.पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन परिचालन के लिए पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से रेलवे कर्मियों की ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेनिंग के लिए रेलवे बोर्ड से कुछ सीनियर रेलकर्मी को पटना तलब किया गया है जिनकी देखरेख में पूर्व मध्य रेलवे के रेलवे कर्मी ट्रेनिंग ले रहे हैं.
जिन रेल कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है उनमें लोको पायलट, गार्ड, टीटी, कोच अटेंडेंट समेत दूसरे रेलकर्मी शामिल है. ट्रेनिंग का उद्देश्य ट्रेन परिचालन में यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाना है.वंदे भारत ट्रेन को पिछले मंगलवार को चेन्नई से पटना लाया गया जिसमें 8 कोच की रेक है. पटना से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अधिकतम 6 घंटे में रांची पहुंचा देगी. पटना से खुलने के बाद जहानाबाद गया कोडरमा हजारीबाग टाउन बरकाकाना से रांची होते हुए यह ट्रेन हटिया तक पहुंचेगी.