पटना में डॉक्टरों ने बंद कराई इमरजेंसी, PMCH की OPD सेवा ठप.

सिटी पोस्ट लाइव :  पटना में पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों की जान सांसत में है.गुरुवार को जूनियर डॉक्टरों ने शाम छह बजे कारगिल चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर रात 10 बजे से इमरजेंसी सेवा ठप करने का ऐलान कर दिया. उनका कहना था कि गंभीर रोगियों को स्थिर करने के बाद इमरजेंसी सेवा बंद की जाएगी. इसके साथ ही वार्ड में इलाज भी बंद किया जाएगा. एम्स पटना में डॉ. संजीव कुमार के नेतृत्व में सभी वरिष्ठ चिकित्सकों व हजार से अधिक रेजिडेंट व मेडिकल छात्र-छात्रा ने परिसर में विरोध मार्च निकाला व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.

 

डॉक्टरों व महिलाओं की कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिखित आश्वासन मिलने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने का ऐलान डॉक्टरों ने किया है.शुक्रवार की सुबह 8 बजे ओपीडी के समक्ष एकत्र होकर आगे की रणनीति डॉक्टर तय कर रहे हैं. आइजीआइएमएस आरडीए के अध्यक्ष डॉ. रजत ने कहा कि ओपीडी और सेलेक्टिव सर्जरी शुक्रवार को भी बंद रहेंगी. हालांकि, इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी.गौरतलब है कि डॉक्टर की हड़ताल से सरकारी अस्पतालों में भारती मरीजों की जान खतरे में है.अगर हड़ताल लम्बा खिंचा तो कई मरीजों की जान भी जा सकती है.

doctors strike