बिहार में कब से थमेगी बारिश, मौसम विभाग ने दी नई जानकारी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :मौसम विभाग के अनुसार बाढ़ से तबाह बिहार को अब राहत मिलनेवाली है.11 अक्टूबर से  मानसून बिहार से वापस चला जाएगा., दिवाली के आसापास हल्की बारिश हो सकती है.दिवाली की बारिश के बाद ही ठंड दस्तक देगी. राजधानी समेत प्रदेश में पिछले तीन से चार दिनों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार अधिकारिक तौर पर 30 सितंबर तक मानसून के बिहार से जाने का मानक समय है. लेकिन इस बार 11 अक्टूबर तक बिहार से मानसून का असर दिखेगा.

 

लगातार बिहार नेपाल में हो रही बारिश की वजह से सोमवार को दिन के दो बजे तक स्थिर था जलस्तर उसके बाद बढ़ने लगा- मुंगेर और पटना में बढ़ रही गंगा – फिलहाल भागलपुर में फिर से बाढ़ का संकट नहीं है. सुबह छह बजे गंगा का जलस्तर 33.03 मीटर पर था. जबकि छह बजे शाम में जलस्तर बढ़कर 33.07 मीटर हो गया.अर्थात चार घंटा दो बजे से शाम छह बजे तक चार घंटे में चार सेंटी मीटर गंगा का जलस्तर बढ़ गया. पटना और मुंगेर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.हालांकि, बढ़ने की रफ्तार धीमी है.

TAGGED:
Share This Article