बिहार के 12 जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी.

 

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार में लोग भीषण गर्मी और उमस से बेहाल हैं. मानसून की बेरुखी के कारण 50  फीसदी धान की रोपनी नहीं हो पाई है.मौसम विभाग के अनुसार  आज से मानसून के फिर से एक्टिव होने का पूर्वानुमान है.मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज हवा के साथ ठनका गिरने और बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है.राज्य के 12 जिलों में तेज हवा के बारिश होगी और इसके साथ ही वज्रपात भी होने की आशंका है. कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, जमुई, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, सुपौल, बांका, भागलपुर, मुंगेर और खगड़िया जिलों के लिए विशेष रूप से चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार आज  28 जुलाई से पूरे राज्य में मानसून सक्रिय हो जाएगा. इसके बाद आगामी 29 जुलाई से मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना है.  आंकड़ों को देखें तो राज्य में एक जून से 20 जुलाई तक राज्य में सामान्य बारिश का औसत 400.4 एमएम है, जबकि अब तक राज्य में 258.7 एमएम बारिश ही रिकॉर्ड की गयी है. वहीं, पटना में जुलाई माह के दौरान 289.1 एमएम बारिश का औसत है, लेकिन अब तक 50 फीसदी भी बारिश नहीं हुई है.

Bihar Weather