दुर्गा पूजा मेले के दौरान नहीं होगी बारिश, नहीं होगा रंग में भंग.

सिटी पोस्ट लाइव :आज नवरात्रि के सातवें दिन से पटना में मां दुर्गा के पट खुल चुके हैं.माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ पंडालों में उमड़ने लगी है. सप्तमी के दिन सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग मंदिरों और पूजा पंडालों में माता के दर्शन के लिए पहुँचने लगे हैं.पटना में एक से एक पंडाल बनाए गए हैं.माता के पट खुलते ही शहर में रौनक छ गई है.माता की पूजा अर्चना धूमधाम के साथ मंदिरों और पंडालों में हो रही है.

 

 दुर्जा पूजा को लेकर मौसम विभाग ने नई जानकारी दी है. पटना समेत प्रदेश में  नवरात्र के दौरान बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. दक्षिण पूर्व भागों के कुछ स्थानों पर गरज-तड़क के साथ हल्की तो कहीं छिटपुट वर्षा की संभावना है. अगले दो दिन तक पुरवा की जगह उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह होने से मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन के तापमान में हल्की वृद्धि व रात के तापमान में क्रमिक गिरावट आने से सिहरन का प्रभाव सुबह शाम बना रहेगा.

 

 दशहरा के दौरान बारिश होने  की संभावना कम है.पछुआ के कारण मानसून कमजोर पड़ेगा इस कारण भारी वर्षा की संभावना नहीं है.मंगलवार को प्रदेश के अलग-अलग भागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई. बांका के रजौन में सर्वाधिक वर्षा 87.4 मिमी दर्ज की गई.पटना का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि 36.5 डिग्री सेल्सियस के साथ बेगूसराय में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.मंगलवार से  पटना सहित 10 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पटना व आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी से मौसम सामान्य बना हुआ है.

Bihar Weather