बिहार में आज होगी झमाझम बारिश, गर्मी से राहत.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मानसून की सक्रियता बनी हुई है. पटना सहित अन्य जिलों में वर्षा का प्रभाव बना हुआ है.कई जिलों में गरज  के साथ भारी वर्षा तो कहीं हल्की व छिटपुट वर्षा जारी है. बादलों की आवाजाही बने होने के साथ नमी युक्त हवा के प्रवाह तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है.पटना के अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट के साथ 32.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 37.4 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

 

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पटना सहित अन्य जिलों में छिटपुट वर्षा की संभावना है. जबकि, प्रदेश के पांच जिलों के अररिया, सुपौल, मधुबनी, कटिहार और किशनगंज जिले में गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित अलग-अलग जिलों में वर्षा दर्ज की गई. सर्वाधिक वर्षा पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर में 194.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

Bihar Weather