बिहार में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मौसम में पिछले एक सप्ताह से बदलाव आया हुआ है.मौसम विभाग के अनुसार  अगले 24 घंटे में पटना, सहरसा, मधेपुरा, नवादा, अररिया, मुंगेर, रोहतास, जहानाबाद, कैमूर सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मानसून की अक्षीय रेखा मध्य पाकिस्तान से होते हुए मध्य राजस्थान, मध्य यूपी से पूर्वी बिहार होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में जा रही है. इसके कारण बुधवार को पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा. मंगलवार को भी पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय रहा. पटना में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 1.2 एमएम बारिश हुई. पूरे दिन बादल छाये रहने के कारण अधिकतम तापमान 3.8 डिग्री कमी के साथ 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना में अगले दो-तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. मालूम हो कि पटना में अब तक 46 फीसदी बारिश की कमी है. जिले में अब तक 258.8 एमएम बारिश हुई है, जबकि सामान्य स्थिति में 483.8 एमएम बारिश होनी चाहिए. वहीं, राज्य में अब मात्र 28 फीसदी की कमी रह गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक 552.6 एमएम बारिश होनी चाहिए, जबकि 395.2 एमएम बारिश हुई है.

7-11 अगस्त की अवधि में मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है. इस अवधि में मध्यम से घने बादल छाये रहेंगे. जिले में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है. 11 अगस्त तक अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

TAGGED:
Share This Article