बिहार के 9 जिलों में होगी तेज बारिश का अलर्ट.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की  राजधानी समेत प्रदेश में मानसून लगातार सक्रीय है. पटना समेत पूरे राज्य में पांच जुलाई तक वर्षा का सिलसिला जारी है. गुरुवार को पटना सहित नौ जिलों के सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, अररिया, किशनगंज जिले में गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्वी व पश्चिम चंपारण व कटिहार में अतिभारी वर्षा को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के शेष जिलों में छिटपुट वर्षा के आसार है. अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना है.

 

मानसून फिरोजपुर, रोहतक, लखनऊ, बलिया, पूर्णिया होते हुए पूर्वी मणिपुर तक गुजर रहा है. ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम बिहार से दक्षिण असम तक गुजर रही है. इनके संयुक्त प्रभाव से प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी वर्षा के साथ मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना जताई गई है.पटना समेत प्रदेश में बीते दिनों से रूक-रूक हो रही वर्षा के कारण आर्द्रता में वृद्धि होने के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. एक जुलाई से तीन जुलाई के दौरान पटना के अधिकतम तापमान में छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.

Bihar Weather