बिहार में शुष्क बना रहेगा मौसम, वर्षा के आसार नहीं.

सिटी पोस्ट लाइव : अब एकबार फिर से बिहार के लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा.सावन महीना ख़त्म होने के साथ ही  प्रदेश में रविवार से मानसून की सक्रियता में कमी आ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को उत्तरी भागों के 19 जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है.पटना समेत दक्षिणी भागों का मौसम शुष्क बना रहेगा. दोपहर बाद बादल छाए रहने व सुबह में तीखी धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में भी सामान्य से दो-चार डिग्री सेल्सियस वृद्धि होगी. उमस बढेगा और ज्यादा गर्मी का अहसास होगा.

 

मौसम विभाग के अनुसार  मानसून ट्रफ गोरखपुर, दरभंगा, बलूरघाट से होते हुए पूर्व की ओर मणिपुर तक प्रभावी है.। इनके प्रभाव से उत्तरी भागों में हल्की वर्षा की संभावना है. 24 घंटों के दौरान पश्चिम चंपारण के गौनाहा में सर्वाधिक वर्षा 156.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई. रविवार को पटना व आसपास के इलाकों में दोपहर बाद बादल छाए रहे. धूप के कारण लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे. राजधानी समेत प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा.

Bihar Weather