बदलेगा बिहार का मौसम, 25 जिलों में होगी बारिश.

सिटी पोस्ट लाइव : मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बीते 12 दिनों से मानसून के कमजोर होने के कारण जिलों में भारी वर्षा की कमी आई है. खेती किसानी पर बुरा असर पड़ने के साथ कई जिलों में सुखाड़ की स्थिति बन रही है. दिन के तापमान में वृद्धि व नमी युक्त पुरवा हवा का प्रभाव होने से लोगों का उमस भरी गर्मी से बुरा हाल बना हुआ है. लोगों को अभी झमाझम वर्षा को लेकर इंतजार करना होगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी सहित 25 जिलों में छिटपुट वर्षा होने के साथ गरज-तड़क को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बीते 24 घंटों के दौरान सहरसा के सतार कटैया में सर्वाधिक वर्षा 19.0 मिमी दर्ज की गई. जबकि, 11 जिलों में छिटपुट वर्षा दर्ज की गई. वर्षा में कमी आने के कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में सामान्य से एक से दो डिग्री की वृद्धि हुई है.सोमवार को राजधानी के अधिकतम तापमान में सामान्य से 4.1 डिग्री वृद्धि के साथ 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया., दरभंगा व गोपालगंज में 40.0 डिग्री सेल्सियस के साथ सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

Bihar Weather