बदलने लगा है मौसम, बिहार में जल्द ठंड की होगी दस्तक.

सीटीपोस्ट लाइव : मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई जिलों में 18 अक्टूबर को बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बिहार में ठंड की शुरुवात हो जायेगी. सुबह और शाम को हल्की ठंडक महसूस हो रही है, जबकि रात के समय ओस की बूंदें गिरने लगी हैं. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक सोनी कुमारी के अनुसार बिहार से मॉनसून की विदाई हो चुकी है. अक्टूबर से दिसंबर के बीच का समय शरद ऋतु के रूप में जाना जाता है. आज 14 अक्टूबर तक बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. किसी भी जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं है.

 

रात के समय ओस की बारिश हो रही है. इस वजह से सुबह हल्की ठंडक महसूस की जा रही है. आने वाले दिनों में ठंडक में और बढ़ोतरी होने की संभावना है.राजधानी पटना में तो दिन की शुरुआत 19°C के साथ हुई तो ठंड महसूस होने लगी. उत्तर पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार के जिलों में रात का सबसे कम न्यूनतम तापमान 22°C से 24°C के बीच रहने की संभावना है. शेष जिलों का न्यूनतम तापमान 24°C से 26°C के बीच रहने की संभावना है. आईएमडी पटना द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 13 अक्टूबर 2024 को दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी समस्त बिहार से हो गयी है.

Bihar Weather