बिहार में जारी है मॉनसून की झमाझम बारिश.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एकबार फिर से लम्बे इंतज़ार के बाद मॉनसून सक्रीय है. पटना समेत पुरे बिहार में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने इसी बीच अगस्त में बारिश को लेकर अपडेट भी जारी किया है. ‘मॉनसून की अक्षीय रेखा श्रीगंगानगर, रोहतक, हरदोई, वाराणसी, डेहरी, बांकुरा से गुजर रही है. एक द्रोणी रेखा गंगीय पश्चिम बंगाल के पास बने चक्रवातीय परिसंचरण से लेकर उत्तर पूर्व बिहार से होकर दक्षिण बांग्लादेश तक गुजर रही है.इस वजह से प्रदेश में अगले 5 दिन तक मॉनसून सक्रिय रहेगा.अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण पूर्व बिहार की अनेक जगहों और शेष राज्य के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना है.

 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी अपडेट के मुताबिक 5 अगस्त को  उत्तर पूर्व बिहार के अररिया, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया की अधिकांश जगहों पर बारिश हो सकती है. 3 अगस्त को पटना, गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय में अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं. पूर्वानुमान के मुताबिक अगस्त महीने में उत्तरी भाग और दक्षिण पश्चिम भाग के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश की उम्मीद है. उत्तर बिहार के अलावा दक्षिण बिहार के भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल में इस महीने सामान्य से ज्यादा बारिश की ‘भविष्यवाणी’ है.

Bihar Weather