आज से बिहार में मानसून सक्रीय, 4 जिलों में भारी बारिश के आसार.

सिटी पोस्ट लाइव  : राजधानी पटना समेत प्रदेश में आज से मानसून सक्रिय हो गया है.सुबह से ही आसमान में बदल छाये हुए हैं.मौसम विभाग के अनुसार  एक से तीन अगस्त तक पटना समेत कई जिलों में झमाझम वर्षा होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत सभी जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात की संभावना है. किशनगंज, अररिया, सुपौल, जमुई व रोहतास जिले में भारी वर्षा की चेतावनी है.मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गंगेय पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा पर बने चक्रवाती परिसंचरण के साथ निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.

 मानसून द्रोणी रेखा गंगानगर, रोहतक, लखनऊ से होते हुए गया जिले से होकर गुजर रही है. इनके प्रभाव से राज्य में बंगाल की खाड़ी से आर्द्रता का प्रभाव बढ़ गया है.प्रदेश में अगले पांच दिनों के दौरान वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होने के आसार है. इस दौरान कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की प्रबल संभावना है.बीते 24 घंटों के दौरान अररिया, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, नालंदा, बांका, बक्सर जिले में वर्षा दर्ज की गई. अररिया में सर्वाधिक 133.0 मिमी वर्षा हुई.

Bihar Weather