बिहार के 24 जिलों में मॉनसून सक्रीय, होगी बारिश.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय है. मौसम विभाग के अनुसार  अगले 24 घंटों में पटना-आरा, बक्सर और भागलपुर समेत 24 जिलों में बारिश होगी. राज्य में अभी तक सामान्य से करीब 27 प्रतिशत कम बारिश हुई है. कई जिलों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुँच गया है. लोगों को उसस और गर्मी से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.मौसम विभाग की ओर से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश को लेकर तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

 

 24 जुलाई को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपाल, सिवान, सारण, पटना, आरा, बक्सर, अरवल, सासाराम, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा और नवादा में बारिश के आसार है. बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, मुंगेर, बांका और भागलपुर में भी बारिश की संभावना जताई गई है. 25 जुलाई को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, आरा, अरवल, रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 26 जुलाई को बक्सर, आरा, पटना, जहानाबाद, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई में बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Bihar Weather