पटना में हल्की बारिश, 10 जिलों में यलो अलर्ट.

सिटी पोस्ट लाइव : दो सप्ताह से भीषण गर्मी और उमस का समना कर रहे बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है. राजधानी पटना समेत प्रदेश में मॉनसून फिर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम वर्षा की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रदेश में सक्रिय होने से वर्षा में तेजी आएगी. जिलों में हल्की से लेकर भारी वर्षा की संभावना है.

 गुरुवार को उत्तरी भागों के 10 जिलों के सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मधेपुरा, कटिहार जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.पटना समेत शेष भागों में हल्की वर्षा के आसार है.प्रदेश के अधिसंख्य जिलों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात व मेघ गर्जन की संभावना है.

 बुधवार को किशनगंज, पूर्णिया व कटिहार में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.24 घंटों के दौरान उत्तरी व दक्षिणी भागों के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई. पश्चिम चंपारण के बगहा में 30.8 मिमी पटना व आसपास इलाकों में सुबह में तेज के बाद शाम को हल्की वर्षा से मौसम सुहाना बना रहा. तेज हवा  के साथ हल्की वर्षा से लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत मिली.

Bihar Weather