सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मंगलवार सुबह से ही बारिश हो रही है. गोपालगंज में सुबह से लगातार बारिश हो मूसलाधार बारिश के बाद मॉडल सदर अस्पताल में हालात बिगड़ गए हैं. इमरजेंसी वार्ड में घुटने भर पानी भर गया है. मरीजों को टांग कर ले जाना पड़ रहा है. वहीं डॉक्टर के चेंबर से लेकर ऑपरेशन कक्ष तक पानी ही पानी है. अस्पताल परिसर में अत्याधिक जलजमाव के कारण मेडिकल कचरा पानी मे तैर रहा है, जिससे मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.
बिजली से चलने वाली ऑक्सीजन मशीन, ऑक्सीजन प्लांट सब ठप हो चुके हैं. किसी तरह ऑक्सीजन सिलिंडर से मरीजों की जान बचायी जा रही है. गोपालगंज शहर में जलजमाव की स्थिति के बाद लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश के बिहार की कई नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. भागलपुर में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बढ़ते जल स्तर को देखते हुए भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से गंगा घाटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 24 घंटे एसडीआरएफ के साथ स्थानीय नाविक और गोताखोर को तैनात किया गया है. गंगा घाट पर बैरिकेडिंग कर दी गई है.