पटना में तेज आंधी-बारिश,15 जिलों में बारिश वज्रापात का अलर्ट.

सिटी पोस्ट लाइव :राजधानी पटना में शुक्रवार की रात तेज बारिश हुई है.बारिश के बाद कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है. बिहार के कई जिलों में बीते 3 दिन से बारिश हो रही है.। अगले 3 दिन तक ये सिलसिला जारी रहेगा. बेतिया, कटिहार समेत 7 जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है.मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया था. सुबह से हो रही बारिश के बाद समस्तीपुर में सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया है, जिससे आने-जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है. भागलपुर जिले के नौगछिया में गंगा नदी के तट के पास एक झोपड़ी मिट्टी के कटाव के कारण बह गई.

बगहा समेत नेपाल के तराई क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसके कारण गंडक नदी के जलस्तर में एक बार फिर से इजाफा शुरू हो गया है. गंडक नदी का जलस्तर 1 लाख 48 हजार क्यूसेक पहुंच गया है.गुरुवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. इससे किसानों को काफी राहत मिली तो कुछ शहरों में जल जमाव हो गया. आकाशीय बिजली गिरने से राज्य में तीन लोगों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा दरभंगा जिले के घनश्यामपुर में 122.4 एमएम बारिश दर्ज की गई.मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी अगले तीन दिनों तक कमोबेश इसी तरह का मौसम रहेगा. अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के उत्तरी और दक्षिण-पूर्व के अधिकांश स्थानों और शेष भागों के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.

राज्य के ऊपर से दो टर्फ लाइन गुजर रही है, इसलिए मानसून सक्रिय है. मानसून टर्फ लाइन फिरोजपुर, करनाल, मेरठ, आजमगढ़, पटना, देवघर, डायमंड हार्वर और वहां से दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है.साथ ही एक अन्य टर्फ लाइन उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश से बिहार और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए पूर्वी असम तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर तक प्रभावी है. एक साईक्लोनिक सर्कुलेशन उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम पर समुद्र तल से 3.1 किमी और 5.8 किमी ऊपर है। इन मौसमी घटकों के मिलेजुले प्रभाव से राज्य भर में मानसून सक्रिय है और झमाझम जारी है.

Bihar Weather