दिल्ली-बिहार में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत.

दिल्ली में आज स्कूल बंद, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का रेड अलर्ट

सिटी पोस्ट लाइव : लम्बे समय तक बिशन गर्मी और उमस से बेहाल बिहार के लोगों को बुधवार से राहत मिली है.बुधवार से राजधानी पटना समेत  बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. बुधवार को दोपहर में पटना कुछ ईलाकों में कुछ देर के लिए झमाझम बारिश हुई तो उमस और भी बढ़ गया.लेकिन शाम में फिर से झमझम बारिश होने से राहत मिली.आज गुरुवार की सुबह 6 बजे से पटना समेत बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है.मौसम सुहाना बन गया है.भीषण उमस और तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली है.

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में भी  बुधवार को भारी बारिश हुई. जल जमाव की वजह से आज गुरुवार से दिल्ली में सभी स्कूल स्कूल बंद रहेंगे. दरअसल, दिल्ली में आज भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसलिए बच्चों की सुरक्षा के लिए केजरीवाल सरकार ने ये फैसला लिया है. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम भारी बारिश हुई. भारी बारिश की वजह से कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. शाम को काम से घर जाने वालों को भारी जाम का सामना करना पड़ा. बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण दिल्ली आने वाली 10 उड़ानों को डायवर्ट कर आसपास के शहरों में उतारा गया.

Bihar Weather