पटना समेत बिहार में गर्मी, उत्तर बिहार में छिटपुट वर्षा.

सिटी पोस्ट लाइव :शुक्रवार से बिहार में मौसम शुष्क बना हुआ है. अधितकतम तापमान में सामान्य से दो से तीन डिग्री वृद्धि हुई है.उमस और गर्मी फिर से बढ़ गई है. 24 घंटों के दौरान उत्तरी व दक्षिणी भागों के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हुई, जबकि शेष भाग शुष्क रहा. शनिवार को पटना आसपास इलाकों में मौसम शुष्क बने होने से उमस से लोग परेशान रहे.मुजफ्फरपुर में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दिन में धूप निकली. शाम में अचानक बारिश हुई. उससे गर्मी से राहत मिली.

 

जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा.यह सामान्य से 0.6 डिग्री ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री पर रहा. यह सामान्य से 0.5 प्रतिशत ज्यादा रहा। सापेक्ष आर्द्रता सुबह सात बजे 91 प्रतिशत तथा दोपहर दो बजे 68 प्रतिशत पर जाकर थमा. अगले पांच दिनों तक के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर बिहार के जिलों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. पूर्वानुमान की अवधि में अगले 12 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की या छिटपुट वर्षा हो सकती है.

Bihar Weather