पटना में खतरे का निशान पार गंगा, लोग रहे पलायन.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : लगातार हो रही बारिश से गंगा नदी उफान पर है. पटना के गांधी घाट के बाद अब हाथीदह में भी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. नदी का पानी तेजी से तटीय और दियारा इलाके में फैल रहा है. कई जगहों से लोग सुरक्षित जगहों के लिए पलायन भी करने लगे हैं. गांधी घाट पर गुरुवार को डेंजर लेवल 48.60 मीटर से गंगा का पानी 18 सेमी ऊपर बह रहा था, शुक्रवार सुबह यह 36 सेमी बढ़ गया है। हाथीदह में खतरे के निशान 41.76 से नदी सात सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. दीघा घाट पर 50.45 मीटर पर खतरे का निशान है, यहां जलस्तर 50.32 सेमी पर पहुंच गया है.

 

जलस्तर में प्रति घंटे 20 से 25 मिलीमीटर की बढ़ोत्तरी हो रही है. डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि फिलहाल बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है, जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है. केंद्रीय जल आयोग ने ऑरेंज बुलेटिन जारी कर बताया है कि गांधी घाट गंगा गंभीर स्थिति में बह रही है. जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रति घंटे 20 मिलीमीटर की वृद्धि हो रही है. यह 21 अगस्त 2016 को दर्ज उच्चतम जलस्तर 50.52 मीटर से 1.74 मीटर नीचे है.

Share This Article