लेह एयरपोर्ट पर गर्मी से लगातार चौथे दिन चार उड़ानें रद्द.

सिटी पोस्ट लाइव : जलवायू परिवर्तन के खतरनाक संकेत मिल रहे हैं. ठंड के लिए मशहूर लेह लदाख में भीषण गर्मी पड़ रही है. लेह में बहुत गर्मी की वजह से इंडिगो और स्पाइसजेट ने अपनी चार उड़ानें रद्द कर दी हैं. लेह एयरपोर्ट दुनिया के सबसे ऊंचाई वाले हवाई अड्डों में से एक है और जब तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाता है तो उड़ानों में दिक्कत आती है. 27 जुलाई से अब तक गर्मी की वजह से 16 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं.AAI लेह के कुशोक बकुला रिंपोछे हवाई अड्डे का संचालन करता है. यह पहली बार है जब अत्यधिक गर्मी की वजह से लेह में उड़ानें लगातार तीन दिनों तक रद्द करनी पड़ी हैं.

 

लेह में हर दिन लगभग 15-16 विमान आते-जाते हैं. समुद्र तल से 3.3 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यह दुनिया के सबसे ऊंचाई वाले हवाई अड्डों में से एक है.सीनियर पायलटों का कहना है कि इतनी ऊंचाई पर हवा पतली होती है और जब तापमान बहुत ज़्यादा हो जाता है तो विमान के इंजन को उड़ान भरने के लिए पर्याप्त शक्ति नहीं मिल पाती है. एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया यह शायद पहली बार है जब अत्यधिक गर्मी की वजह से लेह एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द की जा रही हैं. इतनी ऊंचाई पर हवा का घनत्व कम होता है. जब तापमान बहुत ज़्यादा हो जाता है तो विमान के इंजन को उड़ान भरने के लिए पर्याप्त शक्ति नहीं मिल पाती

leh ladakh