बिहार के 27 जिलों में आज बारिश के आसार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पिछले 15 दिनों से हीट वेव से लोग बेहाल हैं.कई जिलों में दिन का तापमान 45 डिग्री से अधिक रिकार्ड किया गया, जबकि रात में तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया. रविवार को बांका, पटना, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, वैशाली, नालंदा, सारण में बारिश होने से  तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बारिश के बाद गर्मी से लोगों को राहत मिली.

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक टर्फ रेखा और साइक्लोन सर्किल का प्रभाव है. इसकी वजह से 19 जून को भागलपुर, पूर्णिया, पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 27 जिलों में बारिश होने के आसार है.20 से 24 जून तक बिहार के सभी हिस्से में बारिश होगी. भागलपुर में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में जहां 2.6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई, वहीं अधिकतम तापमान में .6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.

अरब सागर में बिपरजॉय तूफान का असर लगभग समाप्त हो गया है. दो से तीन दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिम बंगाल, झारखंड के पूरे क्षेत्र को कवर करते हुए बिहार में आगे बढ़ेगा. इससे बिहार के सभी हिस्से में मध्य दर्जे की बारिश होने के आसार हैं.बक्सर, कैमूर, रोहतास में सीवियर हीटवेव और पटना, भागलपुर सहित 20 जिलों में आंधी-वज्रपात का  आरेंज  अलर्ट जारी किया है. रविवार को 11 जिलों में सीवियर हीटवेव का असर रहा है. औरंगाबाद में पारा 45 डिग्री और भोजपुर में तापमान 45.3 डिग्री दर्ज किया गया.

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय मध्य राजस्थान में पहुंच गया है. 24 घंटों में इसने बाड़मेर, जालौर, सिरोही, डबोक सहित 7 जिलों में जबरदस्त बारिश हुई है.. राज्य के रेगिस्तानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. घरों में 5 फीट तक पानी भर गया है. यहां 6 जिलों में रेड अलर्ट है. गुजरात के अधिकारियों का कहना है कि बिपरजॉय तूफान से एक भी मौत नहीं हुई.लैंड फॉल से पहले ही 1.08 लाख जिंदगियां बचा ली गईं.

TAGGED:
Share This Article