भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी बिहार को राहत.

लू लगने से होमगार्ड जवान समेत 13 लोगों ने गंवाई जान, मानसून की बढ़ी सक्रियता, मिलेगी जल्द राहत.

सिटी पोस्ट लाइव :पिछले 15 दिनों से बिहार के लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं.गर्मी की वजह से लोगों की जानें जा रही हैं.मंगलवार को भी एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हीट स्ट्रोक से मौत हुई है.लेकिन पिछले दो दिन से प्रदेश में  दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता बढ़ने से मौसम में बदलाव आएगा. मानसून के आगे बढ़ने की अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं. इसके प्रभाव से नमी की मात्रा में वृद्धि एवं पूर्वी व पश्चिमी हवा के मिलने से तीव्र वज्रपात के साथ आंधी-पानी की चेतावनी है.

पटना समेत प्रदेश के सभी जिलों में वर्षा, मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी-पानी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो दिनों के दौरान राजधानी में मानसून के दस्तक देने की प्रबल संभावना है. मंगलवार को मौसम में आए बदलाव के कारण पटना समेत 18 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है.बुधवार और गुरुवार के बाद मौसम में और ज्यादा बदलाव आने की संभावना है.