गर्मी से बेहाल बिहार, 24 के बाद बारिश के आसार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : एकबार फिर से बिहार में मानसून थम गया है.मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक बारिश होने के आसार नहीं हैं. 24 जुलाई के बाद मानसून एक बार फिर से एक्टिव होगा. 2 दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अब तक 382.8 मिली बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन मात्र 238.1 मिमी बारिश ही हुई है. 144.7 मिलीमीटर कम बारिश हुई है. गंगा, महानंदा और गंडक के जलस्तर में कमी आई है.

मानसून के कमजोर होने से प्रदेश के तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो रही है .पिछले 24 घंटे के दौरान पटना समेत 27 जिलों की अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 39 डिग्री के साथ बक्सर में सबसे गर्म रहा.पटना का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तरी और दक्षिण पूर्व भागों के एक या दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. किशनगंज और पश्चिमी चंपारण में वज्रपात की चेतावनी है.

TAGGED:
Share This Article