बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव, सावन में होगी बारिश.

सिटी पोस्ट लाइव : सावन के शुरुआत होते ही बिहार में फिर से एकबार मानसून सक्रीय होनेवाला है.आज  से मॉनसून के मिजाज में बदलाव दिखाई देगा.20-21 जुलाई से बिहार के कई जगहों पर फिर से भारी बारिश शुरू हो जायेगी. 23 जुलाई तक तो बिहार के दक्षिण भाग में अति भारी बारिश का पूर्वानुमान है.19 जुलाई के आस पास पश्चिम मध्य और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक ताजा निम्न दवाब का क्षेत्र बनने की संभावना है. इस वजह से मॉनसून को फिर से सक्रिय होने में मदद मिलेगा और सावन शुरू होते ही झमाझम बारिश भी पूरे बिहार में होने की प्रबल संभावना है.

 

आज यानी 18 जुलाई को बिहार के सभी भागों के जिलों के एक या दो स्थानों पर छिटपुट बारिश होने की संभावना है. आसमान में आंशिक बादल देखने को मिल रहे हैं वहीं दोपहर बाद उमस वाली गर्मी लोगों को सताने वाली है.उत्तर पूर्व यानी सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया एवं कटिहार और दक्षिण भागों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और व्रजपात होने की संभावना बनी हुई है. 20 जुलाई से मॉनसून एक बार फिर से एक्टिव होगा और उत्तर पश्चिम बिहार में भारी बारिश होने की संभावना है. सावन आते ही यानी 22 जुलाई से पूरे बिहार में अच्छी खासी बारिश होने की संभावना है.

Bihar Weather