बिहार के 8 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव बिहार में पिछले दो दिन से मौसम सुहाना हो गया है.बुधवार से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से बहुत राहत मिली है. गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन ये  बारिश मुसीबत बढ़ाने वाली भी है. मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक़ बुधवार से बिहार के 8 जिलों में तेज हवा के झोंके के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. यह बारिश लगातार तीन दिनों तक होगी जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ने की आशंका है.बुधवार से हो रही बारिश से गंगा समेत सभी नदियों के जल स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.दियरा ईलाके में बाढ़ का संकट गहरा गया है.

राजधानी पटना समेत बिहार के 8 जिलों  पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया व किशनगंज जिले में झोंके के साथ तेज हवा का प्रवाह व अति भारी वर्षा को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया था. प्रदेश के अधिसंख्य भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात व सतही हवा की गति झोंके के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से हवा बह रही है. पटना सहित प्रदेश में पुरवा का प्रवाह बने होने के कारण बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट आई है.लेकिन  इसके कारण नदियों के जल स्तर में वृद्धि के आसार है.

Share This Article