पटना समेत 25 जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात का अलर्ट.

कृषि कार्य के लिए अब 12 घंटे मिलेगी बिजली, सुबह पांच से शाम पांच बजे तक होगी बिजली की आपूर्ति.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पिछले तेन दिन से मानसून कमजोर पड़ गया है.किसानों के बीच हाहाकार मचा है.गर्मी और उमस से लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों तक झमाझम वर्षा की संभावना नहीं है. अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत 25 जिलों में बारिश की संभावना है.बारिश नहीं होने से धान की खेती नहीं हो पा रही है.जहाँ रोपनी हो चुकी है. फसल को बचाना मुश्किल हो गया है.

 

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सारण, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद के एक या दो स्थानों पर वज्रपात, मेघ गर्जन की संभावना है. किशनगंज जिले में वर्षा की संभावना है.23-24 जुलाई को उत्तरी भागों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात के साथ मेघ गर्जन की चेतावनी है. फिलहाल मॉनसून ट्रफ प्रदेश के किसी भी हिस्से से नहीं गुजर रहा है. स्थानीय सिस्टम भी विशेष प्रभावी नहीं हो पा रहा है.

Bihar Weather