यूपी-बिहार और झारखण्ड में भारी बारिश का अलर्ट.

City Post Live

Weather Forecast

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार  में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है.आसमान में बदल छाने और तेज हवा से मौसम सुहाना बना हुआ है. बिहार के साथ उत्तर प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी है. IMD ने कल इन राज्यों के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ सहित अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, बिहार के पटना, नालंदा, और मुंगेर जैसे जिलों में भी झमाझम बारिश की संभावना है.

 

मौसम विभाग ने 11 सितंबर को आंध्र प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल,  नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम,  तेलंगाना, कर्नाटक, केरल,  त्रिपुरा, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, राजस्थान, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के अनुसार 12 सितम्बर से लगातार दो तीन दिनों तक बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है.मौसम विभाग ने बारिश और बिजली को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.कल से ही तेज हवा चल रही है.कई जगहों पर मंगलवार और बुधवार को भी बारिश हुई है.

Share This Article