पटना सहित बिहार के 6 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मौसम विभाग के अनुसार  बिहार की राजधानी पटना समेत 19 जिलों में बादलों की आवाजाही जारी है.मौसम विभाग ने राज्य में  हल्की वर्षा के साथ वज्रपात व मेघ गर्जन की चेतावनी जारी की है. छह जिलों सारण, भोजपुर, वैशाली, भागलपुर, मुंगेर व बांका जिले के एक या दो स्थानों पर गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. तीन दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, दो दिनों बाद बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होने के साथ प्रदेश के अधिसंख्य भागों में गरज-तड़क के साथ वर्षा की संभावना है.

24 घंटों के दौरान दक्षिणी भागों के अलग-अलग स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई. जमुई के खैरा में सर्वाधिक वर्षा 72.0 मिमी वर्षा और पटना में 0.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई. राजधानी का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को पटना सहित आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने से मौसम सामान्य बना रहा.शाम में पटना में कहीं कहीं थोड़ी देर झमाझम बारिश भी हुई.नालंदा के सिलाव में 71.2 मिमी, जमुई के सोनू में 68.8 मिमी, नवादा के हिसुआ में 61.2 मिमी, जमुई के चकाई में 60.4 मिमी , नवादा के रजौली में 57. 2 मिमी, जमुई के गरही में 56.0 मिमी, गया के टेकारी में 47.4 मिमी बारिश दर्ज की गई.

नवादा के अकबरपुर में 46.6 मिमी, अरवल के कुर्था में 46.4 मिमी, नवादा में 46.0 मिमी, गया के बाराचट्टी में 42.2 मिमी, गया के इमामगंज में 42.2 मिमी, नवादा के नरहट में 41.6 मिमी, गया के शेरघाटी में 39.8 मिमी, गया के बेलागंज में 38.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. जमुई के सिकंदरा में 38.4 मिमी, गया के डोभी में 36.2 मिमी, भोजपुर के तरारी में 34.4 मिमी, गया के डुमरिया में 34.2 मिमी, गया के मानपुर में 30.2 मिमी, शेखपुरा के अरियारी में 29.4 मिमी, नवादा के गोविंदपुर में 28.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

TAGGED:
Share This Article