उत्तर बिहार के 7 जिलों में 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में सावन से पहले मानसून मेहरबान है.आसमान में लगातार बदल छाये हुए हैं.राज्य में मंगलवार को  कई जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली. पटना समेत शेष भागों में आज हल्की बारिश की संभावना है.मौसम विभाग के अनुसार बारिश के दौरान 12 से 18 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी.प्रदेश में अगले 24 घंटों में जमुई, अररिया, किशनगंज, लखीसराय, नवादा, खगड़िया और बांका जिले में भारी बारिश व कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन व वज्रपात की चेतावनी है. पटना समेत शेष भागों में हल्की बारिश की संभावना है.

उत्तर बिहार में अगले दो दिनों तक 12 से 18 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी.  अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है.नौ जुलाई तक के लिए जारी पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि इस अवधि में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

Bihar Weather