बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश में मानसून लगातार सक्रीय है.मौसम विभाग के अनुसार  दक्षिण-पूर्व उत्तरप्रदेश से पश्विम असम तक बिहार होते हुए ट्रफ रेखा बांग्लादेश तक प्रभावी है. इनके संयुक्त प्रभाव से पटना समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नौ जुलाई तक भारी व अति भारी वर्षा की संभावना है.पटना समेत प्रदेश में बीते दिनों से लगातार वर्षा होने से अधिकतम तापमान अपने सामान्य के आसपास बना हुआ है. राजधानी का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस जबकि 34.7 डिग्री सेल्सियस के साथ बेगूसराय में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

 

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, शनिवार को पटना सहित आसपास इलाकों में गरज के साथ वर्षा के आसार है. प्रदेश के 10 जिलों के अररिया, सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, शिवहर में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट, जबकि किशनगंज जिले में अति भारी वर्षा को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बीते 24 घंटों के सर्वाधिक वर्षा सिवान के बड़हरिया में 94.2 मिमी दर्ज की गई. शुक्रवार को पटना व आसपास इलाकों में गरज-तड़क के साथ वर्षा हुई. शुक्रवार को पटना में 36.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि सर्वाधिक वर्षा 48.5 मिमी पूर्णिया में दर्ज हुई.

Bihar Weather Today