चकदा एक्सप्रेस:फिल्मी पर्दे पर अनुषका शर्मा की वापसी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :एकबार बड़े परदे पर फिल्म अभिनेत्री अनुष्का वर्मा की जोरदार वापसी हो रही है.
चकदा एक्सप्रेस एक आगमी हिन्दी ‘भाषा की एक फिल्म है. यह एक भारतीय महिला क्रिकेटर की संघर्ष की कहानी पर आधारित है. यह एक स्पोटक ड्रामा फिल्म है जिसके लेखक अभिषेक बनर्जी और यह प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित,और कर्णेश शर्मा द्वारा निर्मित है.

आपको बता दें कि इस फिल्म में अभिनेत्री अनुषका शर्मा, रेणुका शहाणे, अंशुल,चौहान, कौशिक सेन, महेश ठाकुर मुख्य ‘भूमिका में है. और यह इसके उत्पादन कंपनियाँ टी-सीरीज है और इसे ओलि
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.अनुष्का शर्मा कहती हैं-लंबी लंबे समय के बाद फिल्मी पर्दे पर चकदा एक्सप्रेस से वापसी करूंगी.

तो आपको बता दें कि बड़े लंबे समय के बाद अभिने अनुषका शर्मा बड़े परदे पर नजर आयेंगी बित
बीते कुछ सालों से अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिल्मी पर्दे से दूर है उनकी आखिरी फिल्म बड़े पर्दे पर फिल्म जिरों रही जो साल 2018 में रिलीज हुई थी पर बॉक्स ऑफिस पर कुछ कुछ खास धमाल नहीं मचा सकी और फ्लोप साबित हुई फिल्म जिरो वह एकटर शारुखखान और कटरीना कैफ के साथ नजर आयी थी.

Share This Article