BSNL के इस धांसू रीचार्ज प्लान से उड़ी निजी कंपनियों की नींद.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपना 4G रीचार्ज प्लान लॉन्च कर प्राइवेट कंपनियों भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (VI) की नींद उदा दी है. BSNL का यह प्लान 82 दिनों की वैधता के साथ 485 रुपये का है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहद है जो बहुत ज़्यादा डेटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं. इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता है.यूजर्स देश के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं.इस प्लान में रोजाना 100 मुफ्त SMS भी शामिल हैं.

 

BSNL का यह किफायती प्लान ‘सेल्फ केयर’ ऐप पर उपलब्ध है. ऐप डाउनलोड करने के बाद, यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करना होगा और OTP सबमिट करना होगा.इसके बाद, होम पेज पर ही 485 रुपये का रीचार्ज पैकेज दिखाई देगा.  BSNL किफायती रीचार्ज प्लान लॉन्च करने के साथ-साथ अपने 4G नेटवर्क का विस्तार भी कर रहा है. BSNL स्वदेशी रूप से विकसित 4G तकनीक का उपयोग करके अपने 4G टावर लगा रहा है.BSNL ने स्वदेशी 5G नेटवर्क स्थापित करने के लिए परीक्षण भी शुरू कर दिए हैं. BSNL के साथ, एक और सरकारी टेलीकॉम कंपनी MTNL भी 5G परीक्षण का हिस्सा है. भारतीय दूरसंचार मंत्रालय और C-DOT मिलकर स्वदेशी 5G तकनीक का परीक्षण कर रहे हैं.

Share This Article