Apple iPhone 15 की प्री-बुकिंग में 25 फीसदी से ज्यादा उछाल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : एप्पल के आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो की प्री-बुकिंग बीते शुक्रवार से शुरू हो गई है.  एप्पल के पिछले आईफोन की तुलना में इसबार मांग में 25 फीसदी ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है. एप्पल के सभी चार मॉडल्स आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स के लिए प्री बुकिंग शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे से शुरू हो गई है. एप्पल के नए डिवाइस 22 सितंबर से अवेलबल हो जाएंगे.

एप्पल के सबसे अधिक मांग वाले बेस वेरिएंट iPhone 15 और सबसे महंगा iPhone 15 Pro Max है. इसमें आईफोन 15 की कीमत करीब 79,900 रुपये से शुरू है. आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 1,59,900 रुपये से 1,99,900 रुपये के बीच है. रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के पास आईफोन 15 सीरीज का 270,000-300,000 यूनिट्स का अपना अब तक का सबसे बड़ा स्टॉक है. यह पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 14 सीरीज के मुकाबले दोगुना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में Apple की कंपनी के स्वामित्व वाले ऑनलाइन स्टोर पर iPhone 15 Pro Max के लिए वेटिंग पीरियड एक महीने का हो गया है. गलोबल लेवल पर अधिकांश बाजारों में इस मॉडल की कमी है.

iPhone 15, 15Plus और 15 Pro जैसे कुछ अन्य मॉडलों के भी ऑनलाइन ऑर्डर के लिए डिलीवरी की तारीख में देरी हुई है, लेकिन अधिकांश 22 सितंबर को दिल्ली और मुंबई में Apple के अपने स्टोर से लेने के लिए उपलब्ध हैं. एप्पल 22 सितंबर को भारत सहित लगभग 40 देशों में iPhone 15 सीरीज को कमर्शियल रूप से लॉन्च करेगा.अधिकारियों के मुताबिक, Apple और उसके वितरकों ने रिटेल विक्रेताओं को आश्वासन दिया है कि iPhone 15 बेस वेरिएंट की कोई कमी नहीं होगी, क्योंकि यह मौजूदा समय में भारत में निर्मित है. पिछले वर्षों में, पहले कुछ हफ़्तों के दौरान अक्सर कुछ कमी देखने को मिल जाया करती थी.

Share This Article