सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा और विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिए गए विवादित बयान पर राजनीति तेज हो गई है. आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. आरसीपी सिंह ने आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है.आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते कहा कि नीतीश कुमार अपना मानसिक और शारीरिक संतुलन खो चुके हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या बोला जाए, क्या नहीं बोला जाए. उन्हें बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी. वह अश्लील और सही भाषा के बीच का अंतर भूल गए हैं.
आरसीपी सिंह ने आरक्षण पर बात करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि 2024 और 2025 के चुनाव को लेकर फेंका गया जाल है. लेकिन बिहार की जनता इस आरक्षण वाले जाल में नहीं फंसने वाली है। 33 साल से कहां थे, अब अचानक आरक्षण की याद क्यों आई? नीतीश कुमार ने प्रजनन दर पर चर्चा करते हुए हाथों से कुछ इशारे किए और कहा, “हम चाहते हैं लड़की पढ़ाई करे. जब शादी होगा लड़का-लड़की में, तो जो पुरुष है वो तो रोज रात में करता है ना… तो उसी में और (बच्चा) पैदा हो जाता है.। और लड़की पढ़ लेती है तो उसको मालूम रहेगा कि ऊ (पति) करेगा ठीक है, लेकिन अंतिम में भीतर मत डालो उसको बाहर कर दो। उसी वजह से संख्या घट रही है.