पटना में आज प्रदर्शन करेंगे शिक्षक, BJP करेगी विधानसभा मार्च.

पटना पहुँच गये हैं राज्यभर के शिक्षक, आज गर्दनीबाग मैदान में करेगें प्रदर्शन, अलर्ट मोड में है पुलिस .

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के शिक्षक आरपार के मूड में हैं.राज्य के कोने कोने से लाखों शिक्षक आज पटना पहुँच चुके हैं.ये शिक्षक आज पटना में प्रदर्शन करेगें. ये शिक्षक राजधानी के गर्दनीबाग में बिहार विधानसभा के समक्ष धरना -प्रदर्शन में शामिल होंगे.बिहार शिक्षक संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष मंडल सदस्य मार्कण्डेय पाठक एवं संघर्ष मोर्चा के नेता एवं टीईटी एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोपगुट) के प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पाण्डेय में कहा कि अपनी मांग को लेकर शिक्षक सड़क ,सदन से लेकर न्यायालय तक कि लड़ाई लड़ेंगे और अपना हक लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि 11 जुलाई को विधानसभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन में राज्य भर के लाखों शिक्षक शामिल होंगे. धरना और गदर्नीबाग, पटना में आयोजित होगा.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि, राज्य सरकार बेरोजगारों की फौज खड़ी कर रही है. शिक्षकों के साथ नाइंसाफी को भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.उन्होंने कहा कि  13 जुलाई को पार्टी विधानसभा मार्च निकालेगी. इस मौके पर राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि जनता की चिंता छोड़ कर जदयू-राजद एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं.भाजपा ने आमजन के मुद्दे को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करने का निर्णय लिया है. पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, जनक राम व प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया ने भी प्रचार रथ को झंडी दिखाई.कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दीपक शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

teachers andolan