दशहरा की छुट्टी में शिक्षकों की होगी ट्रेनिंग.

शिक्षकों ने दुर्गा पूजा के दौरान ट्रेनिंग का किया विरोध, दे दी है आंदोलन की धमकी, राजनीति भी शुरू .

 

सिटी पोस्ट लाइव :शिक्षा विभाग के अपर प्रधान सचिव  केके पाठक ने  शिक्षकों  के दशहरे की छुट्टी पर ही कैंची चला दी है.दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को आवासीय ट्रेनिंग करना होगा. यह आदेश तब जारी हो रहा है जब दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी स्कूलों में अवकाश पहले से ही घोषित है. 15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है. इस बीच 12 अक्टूबर को एससीईआरटी ने पत्र जारी कर 16 से 21 अक्टूबर के बीच ट्रेनिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. यह ट्रेनिंग आईपीआरडी की ओर से बिहार के गया जिले में होगी, यहां शिक्षकों को आवासीय ट्रेनिंग दी जाएगी. कुछ समय पहले भी सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में कटौती की गई थी. हिंदू त्योहारों की छुट्टियों में कटौती कर दी गई थी. रक्षाबंधन के दिन स्कूल खुला रखा गया था. तब भी जमकर विवाद हुआ था.

 

अब नए आदेश से बिहार के शिक्षक फिर भड़क गए हैं. इस बार भी शिक्षक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि बिहार सरकार के इस फैसले से हिंदू धर्म को मानने वाले शिक्षकों की भावनाएं आहत हुई हैं. अगर फैसले को वापस नहीं लिया गया तो बड़ा आंदोलन होगा. शिक्षक संघ के मुताबिक आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रखना ही है तो दुर्गा पूजा के बाद इसको कराया जाए.केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘शारदीय नवरात्र में शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण के नाम पर शिक्षा विभाग प्रताड़ित कर रहा है. रक्षाबंधन में छात्र विहीन स्कूल का नजारा देखने के बाद भी बिहार सरकार हिंदुओं के त्योहारों के साथ लगातार प्रताड़ना का प्रयोग कर रही है. भाजपा इसका पुरजोर विरोध करेगी और इस मुद्दे को ले कर जनता के बीच जाएगी.

teachers TRAINING