सिटी पोस्ट लाइव : मॉनसून सत्र आज 10 जुलाई से शुरू हो रहा है.बिहार सरकार की शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ विधानमंडल का घेराव करने की तैयारी शिक्षक कर रहे हैं. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने आंदोलन की सारी तैयारियां पूरी कर ली है.लाखों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी पटना पहुंचेंगे. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अनुसार राज्य के 38 जिलों से शिक्षकों का जत्था पटना के लिए रवाना हो गए हैं.
सोमवार को शिक्षक आंदोलन में भाग लेंगे.उन्होंने कहा कि अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 में संशोधन कर सभी नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी में समायोजन करने की प्रमुख मांग समेत समान काम समान वेतन एवं पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर आंदोलन की शंखनाद की गई है .राज्य के लाखों प्रारंभिक, माध्यमिक,उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष हक प्राप्ति एवं मान – सम्मान व अधिकार के लिए संघर्षरत है. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 10 जुलाई को विधानसभा घेराव के उपरांत नियोजित शिक्षक अपने अपने क्षेत्रीय विधायक के आवास पर घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन चलाएंगे.