बिहार शिक्षक भर्ती के बचे रिजल्ट जारी.

माध्यमिक में भी नहीं मिले योग्य शिक्षक, बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट.

 

सिटी पोस्ट लाइव :रविवार की तड़के सुबह  उच्च माध्यमिक के बचे हुए विषयों और माध्यमिक के सभी विषयों का रिजल्ट बीपीएस ने जारी कर दिया है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार की  सुबह रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने रात करीब 1 बजे ट्वीट कर के दी. उन्होंने लिखा कि बचे हुए सभी रिजल्ट एनआईसी पर अपलोड करने के लिए भेज दिया गया है. अभ्यर्थियों ने जैसे ही सुबह में वेबसाइट खोला रिजल्ट उनके सामने था.

माध्यमिक के सभी 10 विषयों के साथ उच्च माध्यमिक के बचे हुए चार विषयों का परिणाम भी जारी हो गया है. अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. माध्यमिक में भी कई विषयों में निश्चित सीट से कम अभ्यर्थी ही सफल हो सके है. इसमें सीटों की संख्या 32419 थी, जिसमें 26204 अभ्यर्थी ही सफल हुए हैं.शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम 17 अक्टूबर से ही एक-एक कर जारी किया जा रहा है. भर्तियों की संख्या 1 लाख 70 हजार 461 थी. इसमें एक लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.प्राथमिक शिक्षकों के लिए 72,419 रिजल्ट दिया गया है. जबकि, 11वीं-12वीं में कुल 23,701 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, तो वहीं माध्यमिक यानि कि 9वीं और 10वीं में कुल 26,204 अभ्यर्थी ही सफल हुए हैं. इसी प्रकार प्राथमिक यानि कि पहली से 5वीं तक में कुल 72,419 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

 

आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के अनुसार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के इस चरण में कुल 93 फीसदी रिजल्ट हुआ है. 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर बहाली निकली थी, लेकिन कई ऐसे सब्जेक्ट थे जिसमें रिक्त पद से कम अभ्यर्थी शामिल हुए. 11वीं व 12वीं में मात्र तीन विषय को छोड़ कर बाकी सभी विषय, 9वीं और 10वीं में चार विषय को छोड़कर सभी विषय में अभ्यर्थियों की संख्या रिक्तियों से काफी कम कम थी.

BPSC Teacher Results