सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सरकारी अस्पतालों में रिक्त पदों को भरने की कवायद शुरू हो गई है. अस्पतालों के विभिन्न स्तर के 4568 पदों पर नियुक्ति होगी. विभाग ने तकनीकी चयन आयोग और बिहार कर्मचारी चयन आयोग को इन पदों के लिए परीक्षा लेने का जिम्मा सौंपा है. स्वास्थ्य विभाग इस बात की कोशिश में है कि परीक्षा लेकर आयोग संबंधित पदों के लिए नियुक्ति की अनुशंसा राज्य सरकार को अविलंब मुहैया करा दे.अगस्त के अंत तक सभी प्रक्रिया पूरी करने का विभाग ने लक्ष्य निर्धारित किया है.
स्वास्थ्य विभाग के जिन पदों पर नियुक्ति होनी है, उनमें अकेले फार्मासिस्ट के 1539 पद हैं. इसके अलावा अस्पतालों में भर्ती मरीजों के ऑपरेशन में सहयोग देने वाले शल्य कक्ष सहायक (ओटी असिस्टेंट) के 1096 पद भी शामिल हैं.अस्पतालों में एक्स-रे जांच के लिए एक्स-रे तकनीशियनों के 803 पद भी शामिल हैं. हृदय रोगियों की जांच के लिए ईसीजी टेक्नीशियन के 163 पद और अस्पतालों में अन्य कार्य निष्पादन के लिए 967 लिपिकों के पद शामिल हैं.जिला अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पारा मेडिकल कर्मचारियों की बड़ी कमी है. कर्मचारियों की कमी से इलाज तक प्रभावित होने की नौबत आ जाती है. इसे देखते हुए कर्मचारियों की कमी के साथ ही संसाधनों की कमी दूर करने के प्रयास हो रहे हैं.