PU के चारों हॉस्टल को खोलने का आदेश.

सिटी पोस्ट लाइव: पटना विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए बड़ी खबर है.छात्रों के हंगामे के बाद विष विद्यालय प्रशासन ने  चारों हॉस्टल को खाली करवा दिया था.अब एकबार फिर से ईन छात्रावासों को खोलने का आदेश जारी हुआ है. कुलपति, पटना कॉलेज के प्रिंसिपल, कुल अनुशासक, डीएसडब्ल्यू के साथ छात्र नेता मो. अलकमा अली के नेतृत्व में चारों छात्रावासों के छात्रों की दो घंटे की मीटिंग चली. मीटिंग में यह तय हुआ कि पटना कॉलेज के चारों हॉस्टल को खोला जाएगा.

 हॉस्टल के फॉर्म में दो हॉस्टल को चुनने का विकल्प होगा. यह विकल्प एक से दो दिन के अंदर पटना विश्वविद्यालय के पोर्टल पर दे दिया जाएगा. इस बैठक में ये तय हुआ है कि आगे से छात्र विश्विद्यालय परिसर में किसी तरह का बवाल नहीं करेगें.अगर फिर से मारपीट और बवाल हुआ तो फिर से विश्विद्यालय प्रशासन बड़ी कारवाई करेगा.गौरतलब है कि पिछले सप्ताह अलग अलग छात्रावास के छात्र आपस में ही भीड़ गये थे.जमकर ग़दर मचाया था .छात्र नेताओं ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को धन्यवाद दिया है.

PU HOSTELS