शिक्षकों पर मेहरबान नीतीश सरकार, खोला खजाना.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों के लिए अपना खजाना खोल दिया है.सरकार ने  सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन भुगतान के लिए 246 करोड़ 35 लाख 83 हजार 297 रुपये की राशि जारी किया है. यह राशि अगस्त के वेतन व सेवानिवृत्त शिक्षक-कर्मियों के पेंशन मद के लिए है.शिक्षा विभाग के मुताबिक जारी राशि में 125 करोड़ 78 लाख 38 हजार 50 रुपये की राशि वेतन मद में 13 विश्वविद्यालयों को दिया गया है. वहीं 120 करोड़ 57 लाख 45 हजार 247 रुपये की राशि सेवांत लाभ मद में 10 विश्वविद्यालयों को दिया गया .

वेतनादि मद में पटना विश्वविद्यालय को 9 करोड़ 61 लाख 86 हजार 113 रुपये, मगध विश्वविद्यालय को 14 करोड़ 45 लाख 21 हजार 021 रुपये, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को 15 करोड़ 58 लाख 53 हजार 303 रुपये, जय प्रकाश विश्वविद्यालय को 8 करोड़ 44 लाख 90 हजार 887 रुपये, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को 10 करोड़ 12 लाख 55 हजार 280 रुपये दिये गये हैं.

बीएन मंडल विश्वविद्यालय को 8 करोड़ 1 लाख 66 हजार 337 रुपये, तिलक मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को 11 करोड़ 16 लाख 80 हजार 503 रुपये, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को 14 करोड़ 99 लाख 38 हजार 993 रुपये, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय को 4 करोड़ 26 लाख 78 हजार 013 रुपये दिये गये हैं.

मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय को 73 लाख 41 हजार 237 रुपये, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को 19 करोड़ 32 लाख 11 हजार 107 रुपये, पूर्णिया विश्वविद्यालय को 4 करोड़ 31 लाख 11 हजार 625 रुपये और मुंगेर विश्वविद्यालय को 4 करोड़ 74 लाख 03 हजार 632 रुपये दिए गए हैं. सेवांत लाभ मद में पटना विश्वविद्यालय को 10 करोड़ 26 लाख 45 हजार 342 रुपये, मगध विश्वविद्यालय को 26 करोड़ 37 लाख 42 हजार 062 रुपये, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को 26 करोड़ 75 लाख 20 हजार 733 रुपये, जय प्रकाश विश्वविद्यालय को 7करोड़ 66 लाख 96 हजार 342 रुपये, बीएन मंडल विश्वविद्यालय को 13 करोड़ 78 लाख 32 हजार 796 रुपये दिये गये हैं.

तिलक मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को 16 करोड़ 09 लाख 45 हजार 968 रुपये, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय को 5 करोड़ 30 लाख 79 हजार 680 रुपये, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को 10 करोड़ 04 लाख 48 हजार 598 रुपये, पूर्णिया विश्वविद्यालय को 2 करोड़ 06 लाख 63 हजार 506 रुपये और मुंगेर विश्वविद्यालय को 2 करोड़ 21 लाख 70 हजार 220 रुपये दिए गए हैं.

bihar education