अध्यापक नियुक्ति परीक्षा की नई तारीख जारी.

बदली, HC के आदेश पर बीपीएससी ने जारी किया नया शेड्यूल

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के तृतीय चरण की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा की संशोधिक संभावित तिथि सामने आ गई है. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार  उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में चार से 10 जून तक अतिथि शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए गए हैं.पूर्व से निर्धारित परीक्षा तिथि में संशोधन किया गया है. अब परीक्षा जिला मुख्यालयों में 19 से 22 जुलाई तक संभावित है.

अपर सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रधानाध्यापक की परीक्षा 23 जून को निर्धारित की गई थी. इसी दिन बीसीईसीबी की परीक्षा होनी है. एक जिले में दो परीक्षाओं के आयोजन कराने में व्यवहारिक कठिनाइयां हो रही हैं. इस कारण अब प्रधानाध्यापक की परीक्षा 28 जून को निर्धारित की गई है. प्रधान शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा 22 जून को निर्धारित की गई थी. इस तिथि में भी बीसीईसीबी की परीक्षा होने के कारण अब इसका आयोजन 29 जून को निर्धारित की गई है.

BPSC TRE 3.0