MBBS व डेंटल की रिक्त सीटों पर रजिस्ट्रेशन शुरू.

मेडिकल कॉलेजों में खाली सीटों पर नामांकन के लिए BCECEB ने शुरू कर दी है प्रक्रिया .

 

सिटी पोस्ट लाइव : मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में तीसरे राउंड के बाद भी सीटें खाली रह गई हैं.बीसीईसीईबी की ओर से राज्य की 85 प्रतिशत मेडिकल व डेंटल सीटों पर नामांकन के लिए तीन राउंड में तीन अक्टूबर तक नामांकन हुआ था. इसके बाद बेतिया मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में सात तथा पटना मेडिकल कॉलेज व अस्पताल व पूर्णिया मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चार-चार सीटें खाली रह गईं.राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में खाली सीटों पर नामांकन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने प्रक्रिया शुरू कर दी है.

 

दरभंगा व भागलपुर तथा पटना ने नालंदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कोई सीट खाली नहीं है. सभी कॉलेजों में एमबीबीएस, डेंटल व निजी मेडिकल कॉलेजों में कुल 144 सीटें खाली हैं. इनको भरने के लिए स्ट्रे राउंड घोषित किया गया है. इसके लिए 11 से 13 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होगा.स्ट्रे वैकेंसी राउंड के तहत सरकारी कॉलेजों में 1,206 सीटों में 28, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में कुल 1,050 में से 31 सीटें रिक्त सीटों पर नामांकन होगा. तीसरे राउंड के बाद सरकारी डेंटल कॉलेज की 115 सीटों में अब 13 सीटें खाली हैं. निजी डेंटल कॉलेजों की 240 में से 72 सीटें खाली हैं.

 

बीसीईसीईबी की ओर से 144 सीटों के लिए जारी सीट मैट्रिक्स के अनुसार नीट यूजी 2023 में सफल अभ्यर्थी स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए 11 से 13 अक्तूबर रात 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 13 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक पेमेंट कर सकते हैं.बीसीईसीईबी की ओर से रजिस्ट्रेशन फार्म में 14 अक्तूबर तक सुधार कर सकते हैं. रैंक कार्ड कम मेरिट लिस्ट 15 अक्टूबर रात आठ बजे जारी कर दी जाएगी.रैंक के आधार पर च्वाइस फिलिंग 16 से 18 अक्टूबर तक कर सकते हैं. इसके बाद आवंटन रिजल्ट जारी किया जाएगा. आवंटन रिजल्ट के बाद नामांकन होगा. इसके लिए तिथि बाद में जारी होगी.

ADMISSION in medical