कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राएं स्कूल से फरार.

रात में खाना नहीं मिलने से नाराज थीं छात्राएं, टूटा सब्र का बांध तो अहले सुबह भाग गई अपने घर.

.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार जमुई जिले के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सोनो प्रखंड में चलने वाले स्कूल की यहां सभी छात्राएं नाराज होकर रविवार की सुबह स्कूल से भागकर अपने घर चली गईं. सबसे बड़ी बात यह है कि इसकी भनक न तो वार्डन को लगी और न सुरक्षाकर्मी को. जब कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में एक भी छात्रा को नहीं देखा गया तब सभी की परेशानी बढ़ गई.खबर के अनुसार  शनिवार की रात खाना नही बना तो छात्राएं नाराज होकर स्कूल से घर चली गई थी. रविवार की देर शाम कुछ छात्राएं तो वापस आ गई. लेकिन, बताया जा रहा है कि अभी भी लगभग 40 छात्राएं घर से स्कूल नहीं लौटी हैं.

 

सोनू प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में 55 छात्र नामांकित है, जो प्रखंड इलाके के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं.शनिवार की रात रसोइया की लापरवाही के कारण खाना नहीं बन सका था जिस कारण छात्राओं को भूखे ही सोना पड़ा था. इस बात से नाराज होकर छात्राओं ने इसकी शिकायत भी की थी, जिसके लिए वार्डन रात के 2 बजे तक डैमेज कंट्रोल करते हुए लड़कियों को समझाने में जुटी थी. बताया जा रहा है कि सुबह तीन से चार बजे के बीच सारी छात्राएं हॉस्टल से बाहर निकाल अपने घर चली गई अचानक जब सुबह में अस्पताल में एक भी छात्राएं नजर नहीं आई तो सभी के होश उड़ गए.

रविवार की देर शाम 15 से 16 लड़कियां तो आ गई. लेकिन, अभी भी कई लड़कियां अपने घर में है जिनके बारे में बताया गया है कि वह सभी सोमवार को लौटेंगी.घर से कस्तूरबा आवसीय विद्यालय लौटी छात्रा सोनाली ने बताया कि ठीक ढंग से खाना नहीं मिलने के कारण ऐसा हुआ. बार-बार शिकायत के बाद भी सुधार नहीं हो रहा था. शनिवार की रात में तो खाना ही नहीं बना भूखे सोना पड़ा. स्कूल के वार्डन गुड्डी कुमारी ने बताया कि शनिवार की रात में खाना नहीं बना था, जिससे छात्राएं नाराज थी, जिन्हें हम रात के 2 बजे तक समझते रहे की नाराजगी छोड़ दें. लेकिन, 2 बजे के बाद जब वह सोने चली गई. फिर सुबह में पता चला कि सभी छात्राएं भाग कर घर चली गई, जिन्हें वापस बुलाया जा रहा है.

KASTURBA GANDHI SCHOOL