डिप्टी CM ने मिले पारा मेडिकल स्टूडेंट्स फिर क्या हुआ?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बुधवार की देर शाम  बिहार के पारा मेडिकल छात्र स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर पहुँच गये. आंदोलन की तैयारी कर रहे छात्रों ने  डिप्टी सीएम सह् स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने छात्रों को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी के पास समस्या के समाधान के लिए भेजा. जब उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आदेश पर बिहार के पारा मेडिकल छात्र अपनी मांगो को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से मिलने गए. छात्रों ने कहा की सर हमारी मांगों को आप पूरा कर दीजिए. हम लोग 10 तारीख से आंदोलन करने का प्लान है वो कैंसल कर देंगे. आप मेरी मांगो को पूरा कर दीजिए. इसके बाद प्रधान सचिव भड़क गए और छात्रों को कार्यालय से बाहर भगा दिया. इसका विडियो किसी छात्र ने ही बना लिया जो तेजी से वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि  पारा मेडिकल छात्र अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर पूरे बिहार के  मेडिकल कालेज में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का कहना है की पारा मेडिकल के छात्र कई वर्षो से लगातार बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग से मांगो को पूरा करने का आग्रह करते आए है. लेकिन सरकार  उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है.आज सरकारी अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन समेत कई अन्य जगहों पर टेक्नीशियन की घोर कमी है. ऐसे में पारा मेडिकल के  छात्रों का कोर्स पूरा कराकर उन्हें बेरोजगारी दूर की जा सकती है. लेकिन सरकार के नाकामी के कारण पारा मेडिकल के छात्रों का भविष्य अंधकार में है.  पारा मेडिकल के छात्रों का कोर्स को पूरा नहीं कराया जा रहा है.

Share This Article